महाकुंभ: साइकिल से महाकुंभ की यात्रा पर निकले बुजुर्ग
धनबाद (झारखंड):-पूर्व वर्धमान जिले के सिमलोन गांव के रहने वाले 74 वर्षीय प्रभात दास अपने दृढ़ संकल्प और अटूट इच्छाशक्ति के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ तक की यात्रा शुरू की है। 21 फरवरी से निकले प्रभात दास ठंड के इस मौसम में कंबल, कपड़े और खाने के लिए मुढ़ी-मिक्सचर साथ…