छपरा पहुंचे यूट्यूबर मनीष कश्यप, बोले- ‘मुझ पर कोई व्यक्तिगत एफआईआर नहीं’
छपरा: बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप आज सारण पहुंचे और स्थानीय प्रशासन से मुलाकात की। कुछ दिनों पहले सारण पुलिस ने 11 यूट्यूब चैनलों पर संवेदनशील मुद्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के आरोप में कार्रवाई की थी। इस मामले को लेकर यूट्यूबर्स के बीच भारी बेचैनी देखी जा रही थी।
डीएसपी से मुलाकात, एक घंटे तक रही चर्चा
मनीष कश्यप ने छपरा के डीएसपी सदर वन राज किशोर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि सारण पुलिस ने उनके खिलाफ नामजद कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ यूट्यूबर्स उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा से इस्तीफा देने की थी तैयारी
मनीष कश्यप ने बताया कि चूंकि वे भाजपा से जुड़े हुए हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी से पार्टी को बेवजह परेशानी हो सकती थी। इसी वजह से उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देने का मन बना लिया था, लेकिन अब चूंकि उनके खिलाफ कोई बाय-नेम (By Name) एफआईआर नहीं है, इसलिए वे पूरी तरह से निश्चिंत हैं और आगे की जांच में सहयोग करेंगे।
पहले थे उत्तेजित, अब दिखी शांति
यूट्यूबर मनीष कश्यप के छपरा दौरे और डीएसपी से मुलाकात को लेकर मीडिया और स्थानीय लोगों के बीच खूब चर्चा रही। दो दिन पहले तक वे काफी उत्तेजित नजर आ रहे थे, लेकिन आज वे बेहद शांत और संयमित दिखे।
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की अटकलें तेज
गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने पहले कहा था कि वे भाजपा से इस्तीफा देकर छपरा में अपनी गिरफ्तारी देंगे। इस बयान के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन आज जब वे डीएसपी के आवास पहुंचे, तो उनकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल अलग थी।
अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और सारण पुलिस यूट्यूबर्स पर की गई एफआईआर को लेकर क्या रुख अपनाती है। फिलहाल, मनीष कश्यप का छपरा दौरा कई सवाल छोड़ गया है।