साइकिल से 25 हजार किमी की आध्यात्मिक यात्रा पर निकला युवा, गावां में हुआ स्वागत
गिरिडीह(झारखंड) : लखनऊ के 25 वर्षीय सूरज सोनी आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं, जिसमें वे चारधाम, 12 ज्योतिर्लिंग, वैष्णो देवी, अमरनाथ, सांवरिया सेठ, खाटू श्याम सहित कई धार्मिक स्थलों की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं। इसी क्रम में वे गिरिडीह जिले के गावां बायपास पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया और आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
सूरज ने बताया कि उन्होंने अपनी यह यात्रा लखनऊ से शुरू की थी, और अब तक वे कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले बुलेश्वर पहुंचकर दर्शन किए, फिर प्रयागराज में स्नान करने के बाद काशी और बनारस के दर्शन किए। इसके बाद वे देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए।
सूरज की यह यात्रा करीब 25 हजार किमी लंबी होगी, जिसमें वे पूरे भारत में विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे। जहां-जहां वे पहुंच रहे हैं, वहां स्थानीय लोग उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित कर रहे हैं। सूरज का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना और यात्रा के माध्यम से आत्मिक शांति प्राप्त करना है।
बुधवार को सूरज देवघर में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के बाद आगे की यात्रा के लिए निकलेंगे। उनका लक्ष्य है कि साइकिल से ही सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों तक पहुंचकर अपनी यह अनोखी यात्रा पूरी करें।