| | | | |

धनबाद में आधारभुत संरंचना को तैयार करने के संकल्प को पूरा करेंगे -राज सिन्हा

Spread the love

धनबाद.धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा आज जालियावाला बाघ एक्सप्रेस (ट्रैन नंबर 12380) के माध्यम से नई दिल्ली से धनबाद पहुंचे.धनबाद स्टेशन पर विधायक राज सिन्हा का भव्य स्वागत हुआ.ढ़ोल नगाड़ो के बीच माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.उनके स्वागत में धनबाद स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में भाजपाई स्टेशन पहुंचे थे.धनबाद विधानसभा से उन्हें चौथी बार भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है.राज सिन्हा ने मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

आर्गेनाइज क्राइम पर अंकुश लगाएंगे

राज सिन्हा ने कहा झारखण्ड में हमारी सरकार बनती है तो आर्गेनाइज क्राइम को समाप्त करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि धनबाद में आधारभुत संरंचना खड़ा करने का जो संकल्प मैंने लिया है उसे जरूर पूरा करूंगा. गली मोहल्ले कि सड़क को दुरुस्त करना नाली समस्या का स्थायी समाधान, पानी कि समुचित व्यवस्था प्राथमिकता में हैं.

2009 में लड़े थे पहली बार चुनाव

राज सिन्हा को साल 2009 में पहली बार टिकट मिला था.
धनबाद सीट से राज सिन्हा चौथी बार धनबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें 2009 में पहली बार टिकट मिला था. लेकिन, बहुत कम मतों से हार गये थे. फिर 2014 के चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की. 2019 में भी भाजपा के टिकट पर दुबारा चुन कर विधानसभा पहुंचे.

लगातार चौथी बार मिला टिकट

धनबाद से लगातार चौथी बार टिकट मिलने पर विधायक राज सिन्हा ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. कहा कि भाजपा नेतृत्व के भरोसा, जनता के विश्वास को कायम रखेंगे. जिस तरह से पिछले दो टर्म में जनता का साथ मिला है. उसी तरह इस बार भी जन सहयोग से यह सीट जीत कर भाजपा की झोली में डालेंगे. धनबाद के विकास के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे. इसे और आगे ले जायेंगे.

365 दिन 24 घंटे करते हैं जनता की सेवा

विधायक राज सिन्हा के कामकाज से धनबाद की एक एक जनता वाकिफ है. हरेक की मुसीबत के समय राज सिन्हा खड़े हो जाते हैं. अभी हाल ही में वे रानी बांध तलाब के समीप जल सत्याग्रह पर बैठ गए थे चुकी मंडल बस्ती के लोग जल निकासी की समस्या से जूझ रहते थे. विभागीय पदाधिकारियों को बार बार समस्या का निदान करने के आग्रह पर भी ज़ब फ्लाफल सामने नहीं आया तो विधायक ने आंदोलन की ठानी नतीजन नगर निगम हरकत में आया और जल निकासी समस्या का समाधान किया साथ ही इसके स्थाई निदान की कार्यवाही की तरफ भी निगम आगे बढ़ा. राज सिन्हा 365 दिन 24 घंटे जनता के बीच रहकर काम करने के लिए जाने जाते हैं.

अनगिनत मंदिर का जीर्णोद्धार, नाली और पीसीसी सड़क का कराया निर्माण

धनबाद विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई गली मोहल्ला नहीं बचा है जहाँ विधायक के पाव नहीं गए हो. बरसात में लोगों के चलने में दिक्क़त को देखते हुए हर क्षेत्र में पीसीसी सड़क बनवाया. कई मंदिरों में शेड निर्माण आदि जीर्णोद्धार के काम कराये. छठ वर्तियों के लिए तालाबों में घाट बनवाये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *