वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तोपचांची पुलिस ने अब तक बरामद की 14 चोरी की बाइकें
धनबाद, 9 अप्रैल — तोपचांची थाना क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को तोपचांची थाना प्रभारी पु.नि. डोमन रजक ने प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी में शामिल गिरफ्तार अपराधियों से रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसके बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी दी। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर 9 और मोटरसाइकिलों को बरामद किया। इससे पहले गिरोह के पास से 5 बाइकें पहले ही बरामद की जा चुकी थीं। इस तरह अब तक कुल 14 मोटरसाइकिलों की बरामदगी हो चुकी है।
थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि यह गिरोह न केवल तोपचांची में बल्कि राजगंज, धनबाद, बोकारो, कतरास, बरवड्डा, चंद्रपुरा, तेतुलमारी और निरसा जैसे कई इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उन्होंने कहा कि यह गिरोह सुनसान इलाकों में खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाता था और फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखता था।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके। साथ ही, इनकी सहायता से चोरी के अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में सघन गश्ती और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी को और भी मजबूत किया जाएगा।