जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, नवाडीह में दो दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन
‘लिटिल चैम्प फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26’ का सफल आयोजन, तोपचांची व टुंडी प्रखंड बने विजेता
धनबाद: झारखंड शिक्षा परियोजना, धनबाद के तत्वावधान में जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, नवाडीह में आयोजित ‘लिटिल चैम्प फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26’ का भव्य समापन हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों की अंडर-12 बालक व बालिका टीमों ने भाग लिया और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
शुभारंभ समारोह: उत्साह और जोश के साथ शुरुआत
दिनांक 18 जुलाई को टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा और स्कूल के प्राचार्य इंद्रनाथ सिन्हा द्वारा झंडोत्तोलन एवं खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर किया गया। उद्घाटन के दौरान सभी प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया।
प्रतिस्पर्धा और परिणाम:
अंडर-12 बालक वर्ग:
तोपचांची प्रखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धनबाद प्रखंड को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
धनबाद प्रखंड उपविजेता रहा।
अंडर-12 बालिका वर्ग:
फाइनल मैच टुंडी और बलियापुर प्रखंड की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें टुंडी प्रखंड ने कड़ा मुकाबला करते हुए बलियापुर को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
बलियापुर उपविजेता रहा।
उपस्थित अतिथि व आयोजन समिति:
इस अवसर पर जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्री इंद्रनाथ सिन्हा, धनबाद शिक्षा विभाग के ADPO आशीष कुमार, APO अशोक कुमार पांडेय, APO शम्भूदत्त मिश्रा, BRC सोमनाथ प्रसाद तथा सभी प्रमंडलों के खेल शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बालकों एवं बालिकाओं के खेल प्रदर्शन की सराहना की।
खेलों के जरिए व्यक्तित्व निर्माण की पहल:
इस टूर्नामेंट के माध्यम से न केवल बच्चों में खेल भावना, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मक सोच का विकास हुआ, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी देखा गया। शिक्षा विभाग ने बताया कि भविष्य में ऐसे और आयोजन कर बच्चों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।