| | | |

सिंदरी में त्रिकोणीय मुकाबला, किसके सर सजेगा ताज

Spread the love

कन्हैया कुमार /धनबाद

धनबाद. झारखण्ड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है. राज्य में दो चरणों 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव है. धनबाद में दूसरे चरण में चुनाव होगा. धनबाद के सिंदरी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. एक तरफ भाजपा से विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी मैदान में हैं तो वही दूसरी तरफ झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा ने उषा देवी को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. इण्डिया गठबंधन से पूर्व विधायक माले नेता आनंद महतो के पुत्र बब्लू महतो का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. 2019 के चुनाव में इंद्रजीत महतो ने यह सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाला था.अब भाजपा ने इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी पर अपना दावा खेला है.

अपने पति से लिया आशीर्वाद

तारा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय चुनाव समिति के प्रति आभार जताया. तारा देवी ने कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में वह शुरू से ही आम जनता के सुख-दुख में भाग लेती रही. विधायक जी बीमार रहने के बाद भी वह जनता के बीच रही. कहा कि उन्हें विश्वास है सिंदरी से फिर भाजपा की जीत होगी.भाजपा प्रत्याशी तारा देवी हैदराबाद में इलाजरत अपने पति इंद्रजीत महतो से आशीर्वाद लेकर चुनाव दंगल में उतर गईं है.रविवार को तारा देवी हैदराबाद से रांची पहुंचीं। फिर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सोमवार को विधानसभा क्षेत्र पहुंची.तारा देवी के धनबाद पहुंचने पर सोमवार को भाजपा की ओर से मेमको मोड़ से सिंदरी तक रोड शो का आयोजन किया गया.सोशल मीडिया पर तारा देवी ने बीमार पति इंद्रजीत महतो का चरण स्पर्श करते हुए भावनात्मक तस्वीर पोस्ट की है।

पिछले डेढ़ दशक से सिंदरी सीट पर भाजपा का कब्जा

सिंदरी विधानसभा में इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है। कभी सिंदरी विधानसभा में कम्युनिस्ट पार्टी का राज हुआ करता था। पर पिछले डेढ़ दशक से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। अब 2024 के विधानसभा चुनाव में यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं।

इंद्रजीत महतो को मिले थे 80967 वोट

2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महतो को 80967 वोट मिले थे। जबकि मासस की सीट से चुनाव लड़ रहे आनंद महतो को 72714 मत प्राप्त हुए। विधायक बनने के कुछ महीने बाद ही इंद्रजीत महतो गंभीर रूप से बीमार हो गए । जो आज भी इलाजरत हैं। 2021 के अप्रैल महीने में इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनका इलाज हैदराबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। वे विधानसभा की बैठकों में लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक लगातार 60 बैठकों तक अनुपस्थित होने पर सदस्यता रद्द करने का प्रावधान है, इस कारण वर्ष 2023 के मॉनसून सत्र में ही उनकी सदस्यता समाप्त हो जाती, लेकिन स्पीकर ने मानवीय आधार पर अपने स्तर से पहल की। इसके साथ ही विधानसभा में उनकी अनुस्थिति को क्षम्य करने का प्रस्ताव लाया गया, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। भाजपा प्रत्याशी तारा देवी पहले से ही समाजसेवा के क्षेत्र में रह चुकी हैं और जिला परिषद की सदस्य भी रहीं हैं। ऐसे में वो अपने पति के राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए तैयार है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *