झारखण्ड में सम्भावनाएँ बहुत,उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी कुछ करने की है आवश्यकता : राज्यपाल
धनबाद:- दुमका से रांची जाने के क्रम में थोड़े समय के लिए धनबाद परिसदन में रुके राज्यपाल संतोष गंगवार ने मिडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लगातार झारखण्ड का दौरा कर रहे हैं.
झारखण्ड प्रदेश आनेवाले समय में अच्छे ढंग से आगे बढ़ेगा.झारखण्ड में सम्भावनाएँ बहुत हैं.
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में काफ़ी कुछ करने की जरूरत है. यह महसूस करते हैं कि उच्च शिक्षा में पुरे तरीके से ध्यान नहीं दिया गया है. धनबाद के बीबीमकेयू में लैब और लाइब्रेरी की व्यवस्था नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा इसपर संज्ञान लिया जायेगा.
धनबाद सर्किट हाउस में राज्यपाल संतोष गंगवार को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ़ ऑनर
दिया गया. राज्यपाल के धनबाद आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किए गए.
मौक़े पर बीबीमकेयू के कुलपति,डीएफओ, नगर आयुक्त, डीडीसी,आपूर्ति पदाधिकारी,सिटी एसपी,डीएसपी मुख्यालय 1,डीएसपी विधि व्यवस्था,बैंक मोड़ थाना प्रभारी, धनबाद थाना प्रभारी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद हुए.
राज्यपाल सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के बाद धनबाद से सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गए.संतोष गंगवार के राज्यपाल बनने के बाद यह उनका दूसरा धनबाद दौरा है.