किन्नर समाज द्वारा श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा चैती छठ महापर्व
धनबाद: चैती छठ महापर्व कोयलांचल में अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के शिष्य काजल किन्नर द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह पावन अनुष्ठान धनबाद के न्यू मटकुरिया रेलवे लाइन के किनारे संपन्न हो रहा है।
छमछम देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्नर समाज जजमानों के घरों में खुशियां लाने के लिए छठ महापर्व करता है। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 50 वर्षों से छठ व्रत करती आ रही थी, लेकिन अब शारीरिक असमर्थता के कारण यह व्रत करने में अक्षम हूँ। इसलिए अब मेरे शिष्यों द्वारा यह पर्व संपन्न किया जा रहा है।”
न्यू मटकुरिया पहुंचने पर छमछम देवी का किन्नर समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा और माला पहनाकर स्थानीय महिलाओं और किन्नर समाज के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया। इस विशेष अवसर पर ब्रांड एंबेसडर श्वेता किन्नर, निर्मला किन्नर, राखी किन्नर, रेखा किन्नर सहित कई अन्य किन्नर इस महापर्व में शामिल हुए।
छठ पूजा कर रही काजल किन्नर ने बताया कि वह पिछले छह वर्षों से चैती छठ कर रही हैं। उन्होंने कहा, “गुरु माता छमछम देवी की आयु अधिक हो जाने के कारण वे छठ करने में असमर्थ हो गई हैं, इसलिए अब यह पवित्र अनुष्ठान मुझे करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।”
किन्नर समाज द्वारा किया गया यह आयोजन समाज में समरसता और धर्म के प्रति उनकी अटूट आस्था को दर्शाता है। इस अनुष्ठान में क्षेत्रीय श्रद्धालु भी शामिल हुए और भगवान सूर्य की उपासना कर अपने परिवार एवं समाज की खुशहाली की कामना की।