| | | | | |

मयूर शेखर झा के परिवर्तन यात्रा में युवाओं का उत्साह व जोश मूसलाधार बारिश पर पड़ा भारी, सैकड़ों युवा यात्रा का गवाह बने

Spread the love

धनबाद (झारखंड) :- गुरुवार को युवा नेता मयूर शेखर झा के बरमसिया परिवर्तन यात्रा में युवाओं का जोश मूसलाधार बारिश पर भारी पड़ा.बारिश के बीच उत्साह के साथ बरमसिया के युवा इस परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बने तथा मयूर शेखर झा के बेहतर धनबाद विकसित धनबाद के परिकल्पना को साकार देने में अपनी भूमिका निभाई.

मयूर शेखर झा के इस बरमसिया परिवर्तन यात्रा का शुभारम्भ बरमसिया मोड़ नियर शनि मंदिर से हुआ.काली मंदिर, हनुमान मंदिर, किड्स पैराडाईस स्कूल मोड़ से होकर न्यू हरि नारायण नगर में समापन हुआ.

मयूर शेखर झा ने परिवर्तन यात्रा के दौरान बरमसिया की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बरमसिया का आज जो बुरा हाल है उसे हमें सुधारना है. उन्होंने मंच से कहा कि बरमसिया बजरंग बली मंदिर का जीर्णोद्धार
उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि बरमसिया के युवाओं को बेरोजगारी के कारण पलायन न करना पड़े, सम्मानजनक नौकरी, सम्मानजनक व्यवसाय यहाँ के युवाओं को मिले यह हमारी लड़ाई है.इस लड़ाई में आप सभी कंधे से कंधा मिलाकर चले, धनबाद की तस्वीर हम बदलेंगे यह मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ.


इस यात्रा में शामिल संतोष यादव, लोहित साहबादी, सुधांशु कुमार, लीलू दत्ता, बिनोद यादव, बिरेंद्र पासवान, सरोजनी देवी, सूरज कुमार, याजुद्दीन अंसारी, मकसूद अंसारी,निर्मल, सूनिल जितेन्द्र, अफरिदी, अखिलेश, अजय, बबलू , धनंजय, उत्तम, इत्यादि साथी साथ रहें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *