| | | | | |

श्रावणी मेला में अब तक ₹50 लाख से अधिक की मंदिर आय, शीघ्रदर्शनम् से ₹38.89 लाख की प्राप्ति

Spread the love

देवघर, 17 जुलाई 2025:
राजकीय श्रावणी मेला 2025 की पहली साप्ताहिक प्रेसवार्ता आज आर. एल. सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग ने संयुक्त रूप से की।

प्रेसवार्ता में मेला संचालन से जुड़ी सभी प्रमुख व्यवस्थाओं, आंकड़ों और व्यवस्थाओं की समीक्षा साझा की गई। उपायुक्त ने मीडिया संस्थानों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि, “श्रावणी मेला जैसे विराट आयोजन में जनसहयोग, जनसंपर्क और जागरूकता की बड़ी भूमिका होती है।”

🔒 सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद:

कुल 564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारी, 9650 पुलिस बल तैनात

04 सीआरपीएफ कंपनियां, 02 पुलिस अधीक्षक रैंक अधिकारी, एनडीआरएफ की टीम सक्रिय

21 अस्थाई ओपी, 13 ट्रैफिक ओपी, ATS, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, QRT तैनात

765 CCTV, 200 AI कैमरा, 10 ड्रोन कैमरा से निगरानी

अब तक कुछ पॉकेटमार गिरफ्तार, कुछ मोबाइल भी बरामद

🏥 स्वास्थ्य और आपात सेवा:

मेला क्षेत्र में 34 अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र

81 चिकित्सक, 449 पारा मेडिकल स्टाफ

24 सामान्य एम्बुलेंस, 26 (108) एम्बुलेंस, 5 जीप

11 से 15 जुलाई तक 20,188 श्रद्धालुओं का इलाज (13,666 पुरुष, 5,656 महिलाएं, 566 बच्चे)

25620 बच्चों को पोलियो खुराक

🕉️ श्रद्धालुओं की संख्या और मंदिर आय:

10 जुलाई से अब तक 8,70,053 कांवरियों ने जलार्पण किया

14958 श्रद्धालु शीघ्रदर्शनम् कूपन के माध्यम से शामिल

मंदिर की कुल आय (11-15 जुलाई): ₹50,54,784

शीघ्रदर्शनम् से प्राप्त आय: ₹38,89,080 (कुल आय का 60%)

चांदी के सिक्के (10 ग्राम): 81 की बिक्री

🛏️ आवास और सूचना व्यवस्था:

101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था

कोठिया टेंट सिटी: 1500 बेड, बाघमारा टेंट सिटी: 350 बेड

आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं की क्षमता

31 सूचना केंद्र, अब तक 11,599 खोये-पाए कांवरियों का निबंधन, 7621 परिजनों से मिलवाया गया

192 उद्घोषक, 3 बाइक उद्घोषक, 2 टोटो, 6 सांस्कृतिक मंच

🎭 सांस्कृतिक और डिजिटल आयोजन:

शिवलोक परिसर में चल कांवरियां थीम पर भव्य प्रदर्शनी, रोजाना 15-17 हजार श्रद्धालु

शिवगंगा व जलसार में 2 वाटर लेजर शो

बाबा मंदिर व टॉवर पर 3D मैपिंग शो

13 स्थानों पर वीआर अनुभव, 27 चिन्हित स्थलों पर एलईडी स्क्रीनों द्वारा प्रसारण

⚡ अन्य प्रशासनिक पहलें और राजस्व संग्रह:

विद्युत विभाग द्वारा ₹17.29 लाख का राजस्व

40.13 लाख रुपये नगर निगम का राजस्व संग्रह

37.05 लाख रुपये राज्य प्रवेश शुल्क से

254.40 लाख रुपये वाणिज्य कर से

473 बिजली संबंधी शिकायतों का निष्पादन

39 नियंत्रण कक्ष, 10 विद्युत उपकेंद्र, 2 आपात दल

🚦 आगामी सोमवारी के लिए सतर्कता:

उपायुक्त ने बताया कि शेष तीन सोमवारी को लेकर भारी भीड़ की संभावना है। सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में रहेंगे और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए सभी इंतज़ाम मुकम्मल किए जा चुके हैं।

प्रेसवार्ता में अन्य अधिकारीगण भी रहे उपस्थित:
नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पियूष सिन्हा, मंदिर प्रभारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जल स्वच्छता विभाग, व सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्रावणी मेला 2025 को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागों की समन्वित व्यवस्था ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालु पूरी श्रद्धा, सुरक्षा और सुविधा के साथ बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर सकें। आगामी सोमवारी को देखते हुए प्रशासन ने “ऑल रेडी मोड” में काम शुरू कर दिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *