कोयला रंगदारी के खिलाफ प्रदर्शन तेज, सांसद- विधायक समेत कई पर गंभीर आरोप
धनबाद, 9 अप्रैल — बीसीसीएल एरिया-वन के मुराईडीह शताब्दी लोडिंग प्वाइंट पर कथित तौर पर कोयला लोडिंग के दौरान प्रति टन ₹1600 की रंगदारी वसूली को लेकर बाघमारा क्षेत्र में विवाद गहराता जा रहा है। डीओ धारक कन्हैया चौहान ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देते हुए…