बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर राजद का तंज, पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह बोले – तेजस्वी को सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता
पटना (बिहार) : बिहार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भले ही नीतीश कुमार लाख जतन कर लें, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता।
“भाजपा की गोद में बैठ गए हैं नीतीश” – कार्तिकेय सिंह
राजद नेता कार्तिकेय सिंह ने इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नीतीश कुमार पर भाजपा के साथ सियासी सौदेबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“इस विस्तार से यह साफ हो गया कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह भाजपा की गोद में बैठ चुके हैं। यह जनता के जनादेश के खिलाफ उठाया गया कदम है। लेकिन जनता सब देख रही है और 2025 के चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।”
“महागठबंधन की होगी वापसी”
पूर्व कानून मंत्री ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने से नाराज है और अब बदलाव चाहती है।
राजद के अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
कार्तिकेय सिंह के अलावा राजद के अन्य नेताओं ने भी इस मंत्रिमंडल विस्तार को नीतीश कुमार की अवसरवादी राजनीति करार दिया। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने बार-बार अपनी राजनीतिक निष्ठा बदलकर जनता के साथ विश्वासघात किया है।
भाजपा और जदयू का पलटवार
इस बीच, भाजपा और जदयू ने राजद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पूरी तरह संविधान और राजनीतिक जरूरतों के अनुरूप किया गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए घबराहट में बेबुनियाद बयानबाजी कर रहा है।
राजनीतिक माहौल गरम, चुनावी सियासत तेज
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक ओर राजद इसे भाजपा-जदयू गठबंधन की कमजोरी बता रहा है, तो दूसरी ओर भाजपा-जदयू इसे सरकार को स्थिर और मजबूत करने का फैसला बता रहे हैं। आगामी 2025 विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह बयानबाजी और तेज होने की संभावना है।