| | | | |

धनबाद रेल मंडल में अधीक्षक देबयेंदु चौबे का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित

Spread the love

धनबाद(झारखंड):- धनबाद रेल मंडल कार्यालय के पर्सनल विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक देबयेंदु चौबे “राजू” के सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह का आयोजन धनबाद रेलवे ग्राउंड के गैलरी हॉल में भव्य रूप से किया गया। श्री चौबे ने 37 वर्षों तक रेलवे सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद अपनी सेवा से विदाई ली।

1988 से 2025 तक रेलवे सेवा में समर्पित योगदान

श्री देबयेंदु चौबे का रेलवे सेवा में सफर 1988 में मंडल रेल कार्यालय में बहाली के साथ शुरू हुआ था। अपने 37 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने न केवल अपने विभागीय कार्यों को पूरी निष्ठा से निभाया, बल्कि रेलवे के स्पोर्ट्स एक्टिविटी, खासकर क्रिकेट में भी अपनी खास रुचि दिखाई। वे धनबाद रेल मंडल के क्रिकेट खिलाड़ी भी रहे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) धनबाद शाखा-2 में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।

सम्मान समारोह में केक काटा गया, उपहार व साल भेंट कर किया गया सम्मानित

सेवानिवृत्ति समारोह में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री चौबे के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। समारोह में केक काटा गया, उपहार भेंट किए गए, साल उड़ाकर सम्मानित किया गया और अंत में सभी उपस्थित लोगों को भोज कराया गया।

परिवार और अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

श्री चौबे का परिवार भी इस भावुक पल का हिस्सा बना। उनकी पत्नी राखी चौबे और एकमात्र पुत्र अभिषेक चौबे, जो वर्तमान में आदित्य बिड़ला ग्रुप, मुंबई में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आर.के. सिंह, अमरेंद्र कुमार, राकेश राव, एन. के. खवास, अमिताव बनर्जी, नितिन प्रधान, अमीर हाशमी, महादेव सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजीब कुमार, तपन भट्टाचार्जी, संकु सरकार, गौतम ओझा, आशीष मुखर्जी, मंजरी पांडेय, अनीता, लिपिका चौबे, सुदर्शना पांडेय, सस्टि, रजिआ सहित कई गणमान्य अधिकारी, रेलकर्मी, क्रिकेट खिलाड़ी, परिवार के सदस्य और शुभचिंतक उपस्थित रहे।

रेलवे परिवार में याद किया जाएगा श्री चौबे का योगदान

समारोह में सभी ने श्री चौबे के अनुशासन, मेहनत और समर्पण की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की। धनबाद रेल मंडल में उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *