| | | | | |

मटकुरिया में धार्मिक आस्था को नई उड़ान, समिति ने किया मंदिर निर्माण का संकल्प

Spread the love

धनबाद/मटकुरिया:मटकुरिया सेवा समिति कतरास रोड, मटकुरिया द्वारा प्रसिद्ध दुर्गा मंडप परिसर में निर्माणाधीन दुर्गा माता मंदिर के कार्य का विधि विधान से शिलान्यास कर शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

समाज सेवा की आधी सदी पूर्ण करने की ओर समिति का कदम

कार्यक्रम की अध्यक्षता मटकुरिया सेवा समिति के अध्यक्ष नितिन भट्ट ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के प्रसिद्ध व्यवसायी और युवा समाजसेवी कुम्भनाथ सिंह मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में 50 वर्षों का योगदान किसी भी संस्था के लिए गौरव की बात है। उन्होंने मटकुरिया सेवा समिति की कोरोना काल में निभाई गई सक्रिय भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संगठनों से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।

2025 की दुर्गा पूजा से पहले पूरा होगा निर्माण कार्य

समिति अध्यक्ष नितिन भट्ट ने जानकारी दी कि मंदिर निर्माण कार्य को दुर्गा पूजा 2025 से पूर्व पूर्ण कर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में दुर्गा पूजा समिति की 50वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी, जिसे भव्य रूप देने की योजना बनाई जा रही है।

मौके पर मौजूद रहे समिति के कई गणमान्य सदस्य

इस पावन अवसर पर समिति के सचिव नरेंद्र शर्मा राजू ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी आगंतुकों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में समिति के वाईस चेयरमैन सरदार मोहन सिंह छावडा, कोषाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह बाबू, सह सचिव भावेश सिंह, द्वारिका तिवारी, सुरेश अग्रवाल, गोबिंद बुरनवाल, सरोज सिंह, दिलीप सिंह, वरयाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह बंटू, लकी सिंह, राम उजागीर यादव, सुधीर तिवारी, मनोज शर्मा, बॉबी पाण्डेय, प्रमोद लाला, अनिल सिन्हा, नरेश बरनवाल, लक्ष्मीकांत चावडा, प्रभु यादव, रंजय सिंह, राजेश प्रसाद, शंकर राम, विकास जैन, तनवीर सिंह, सूरज गुप्ता, रोहन सिंह, राहुल गुप्ता, अरुण द्विवेदी, पुनीत यादव, अमिताभ गुप्ता, विशाल प्रसाद, बिनोद यादव, शशि महतो, मनोज गोंड, रोहित शर्मा, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, अजय पंडित, जैनल गुप्ता, बंटी शर्मा, रौनक चौधरी, नविन गुप्ता, करन कुमार, राजा कुमार, गोलू कुमार, बादल कुमार, पियूष कुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालु व समाजसेवी उपस्थित रहे।

समाज सेवा में नई दिशा की ओर मटकुरिया सेवा समिति

1977 से सक्रिय मटकुरिया सेवा समिति ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि सामूहिक संकल्प और सामाजिक समर्पण से हर लक्ष्य संभव है। मंदिर निर्माण कार्य केवल धार्मिक उद्देश्य नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक भी बनेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *