देवभूमि उत्तराखंड के दर्शन के लिए IRCTC लाया है स्पेशल टूर, खर्च होंगे केवल इतने रुपये
कोलकाता : – इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) यह भारतीय रेलवे के लिए टिकट, खानपान, और पर्यटन सेवाएं देता है.
आईआरसीटीसी 16 नवम्बर से भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस के साथ देव भूमि उत्तराखंड दर्शन की यात्रा कोलकाता से शुरू करने जा रही है.
यह 10 रात और 11 दिन की यात्रा होगी. आईआरसीटीसी टूर पैकेज में यात्रा की पूरी प्लानिंग पहले ही डिसाइड होती है। इसमें आपको कहां होटल में रुकना है, खाने-पीने में क्या मिलेगा, और किन पर्यटन स्थलों पर घुमाया जाएगा। सब कुछ शामिल है।
परिवार के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह पैकेज आपके लिए होगा फायदेमंद
पिछले कुछ समय से भारतीय रेल देवभूमि उत्तराखंड टूर के नाम से एक पैकेज लेकर आया है। इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप कहीं परिवार के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के साथ घूमने जा सकते हैं।
इस पैकेज में होगी यात्रा
विशेष पेकेज में व्यस्क और बच्चे स्टेण्डर्ड में 37220 और डिलक्स में 46945 रु में यात्रा कर सकेंगे.इस टूर पैकेज में टनकपुर चम्पावत, लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोड़ा और नैनीताल में एक रात जबकि भीमताल में दो रात स्टे करेगी.
कोलकाता से होगी यात्रा की शुरुआत
16 नवम्बर को कोलकाता से शुरू हो रही इस यात्रा में ट्रेन आसनसोल, झाझा, बरौनी, हाजीपुर, गौरखपुर, लखनऊ होकर जाएगी.
इन जगहों की होगी सैर
टनकपुर – पूर्णागिरि, शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन,चंपावत/लोहाघाट – बालेश्वर, चाय बागान, मायावती आश्रम,हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर जागेश्वर धाम
गोलू देवता – चितई
नंदा देवी,कैंची धाम – बाबा नीम करोली मंदिर,कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
नानकमत्ता गुरुद्वारा
नैनीताल – नैना देवी की सैर कराएगी.
अच्छे ऑफर के साथ टूर पैकेज लेकर आता है,आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी समय-समय पर लोगों के लिए अच्छे ऑफर के साथ टूर पैकेज लेकर आता है। ये ऑफर त्योहारों के दौरान या किसी भी खास अवसरों के लिए भी मिलते है। इससे यात्रियों को बिना किसी तनाव के यात्रा करने का मौका मिलता है। इसलिए लोग पैकेज से जरिए यात्रा करने का प्लान बनाते हैं।