रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को मिला जीवन रक्षक प्रशिक्षण, हटिया में BLS सत्र का आयोजन
रांची/हटिया: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को आपातकालीन स्थितियों में तत्परता से सहायता पहुंचाने हेतु बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हटिया स्थित मंडलीय प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र का सफल संचालन आरपीएफ रांची के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रयास से संभव हो सका।
इस सत्र की अध्यक्षता क्योरस्टा हॉस्पिटल, दीपाटोली, रांची की डॉ. सना अंजुम हक (विशेषज्ञ, क्रिटिकल केयर मेडिसिन) एवं असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट ब्रदर जिन्स वर्गीज ने की। दोनों विशेषज्ञों ने जीवन रक्षक तकनीकों की बारीकियों को सरल भाषा में समझाते हुए RPF के अफसरों व जवानों को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य जवानों को जीवन रक्षक प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता से लैस करना था ताकि वे प्लेटफॉर्म या रेल परिसर में किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान कर सकें।
सत्र के दौरान प्रतिभागियों को CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation), फर्स्ट एड, एयरवे मैनेजमेंट, और अन्य प्राथमिक उपचार तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित जवानों ने पूरे मनोयोग से अभ्यास किया और आपातकालीन स्थितियों में आत्मविश्वास से कदम उठाने की क्षमता विकसित की।
मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि,
“इस तरह के प्रशिक्षण न सिर्फ जवानों की दक्षता को बढ़ाते हैं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी को और भी सुदृढ़ करते हैं।”
इस पहल की सराहना रेलवे प्रशासन और प्रतिभागियों दोनों ने की। भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य-सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना है, ताकि जवान न सिर्फ सुरक्षा बल के रूप में बल्कि प्राथमिक उपचार में भी विशेषज्ञ बन सकें।