रागिनी या पूर्णिमा, चर्चा में फिर से झरिया सीट,सहानभूति वोट लेकर विधायक बनी थीं पूर्णिमा
ReplyForward
|
ReplyForward
Add reaction
|
Spread the loveकन्हैया कुमार धनबाद(झारखंड) :- शारदीय नवरात्रि की धूम चारों दिशाओं में है.माता दुर्गा नारी शक्ति का रूप हैं. मां दुर्गा को आदि शक्ति, परम भगवती और परब्रह्म कहा गया है. माना जाता है कि मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कर नारी शक्ति के उन विभिन्न रूपों को नमन किया जाता है…
Spread the loveकन्हैया कुमार /धनबाद धनबाद — धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मीडीह में रहने वाले आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण पुरूष, महिला व किशोरी पर आचनक एक सियार हमला कर दिया।एक के बाद एक ग्रामीण को सियार काट लिया।तेज दांतों नाखून से काट गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।घटना से गाँव…
Spread the loveधनबाद (झारखंड) रविवार को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा का महासम्मेलन सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के देवली फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित हुआ.कार्यक्रम में मंत्री हफिजूल हसन बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री हफिजूल हसन ने कहा कि यह अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन एक जिला तक सिमित नहीं…
Spread the loveगोपालगंज:- इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है.कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर एसएमडी कॉलेज के पास पुलिस और यूपी के शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दोनों और से कई राउंड गोलियां चली है. जिसमें कुचायकोट थाना में तैनात एक होमगार्ड जवान बसंत मांझी घायल…