कोयला रंगदारी के खिलाफ प्रदर्शन तेज, सांसद- विधायक समेत कई पर गंभीर आरोप
धनबाद, 9 अप्रैल — बीसीसीएल एरिया-वन के मुराईडीह शताब्दी लोडिंग प्वाइंट पर कथित तौर पर कोयला लोडिंग के दौरान प्रति टन ₹1600 की रंगदारी वसूली को लेकर बाघमारा क्षेत्र में विवाद गहराता जा रहा है। डीओ धारक कन्हैया चौहान ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देते हुए धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, बीसीसीएल के जीएम पियूष किशोर और पीओ काजल सरकार पर जबरन रंगदारी वसूली का गंभीर आरोप लगाया।
चौहान का कहना है कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कोयला लोड ट्रकों से प्रति टन ₹1600 की अवैध वसूली की जा रही है। यह राशि सांसद और उनके भाई के गुर्गों के माध्यम से वसूली जाती है। जो ट्रक मालिक या डीओ धारक यह रकम नहीं देते, उनके ट्रकों को लोड नहीं होने दिया जाता। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन और राज्य सरकार को कई बार पत्र के माध्यम से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
कन्हैया चौहान ने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजकर मामले की गंभीरता से अवगत कराया है और SIT जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन इस मामले में जल्द कोई सख्त कदम नहीं उठाते हैं, तो उनका आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
उन्होंने कहा कि बीसीसीएल और प्रशासन की चुप्पी से यह स्पष्ट हो रहा है कि इस अवैध धंधे में कई रसूखदार लोग शामिल हैं और इन्हें प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है। प्रदर्शन के दौरान चौहान ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो वह चरणबद्ध आंदोलन की राह पर बढ़ेंगे और कोयला क्षेत्र में व्यापक जन आंदोलन खड़ा करेंगे।