पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत समेत झारखंड को दी करोड़ों की सौगात ।
पीएम मोदी ने दिया झारखण्ड को 600 करोड़ की सौगात
रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन के साथ ही करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी। यह उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों से जमशेदपुर में उद्घाटन किया जाना था मगर मौसम की खराबी के कारण पीएम के प्लेन को जमशेदपुर के लिए उड़ान भरने में परेशानी हुई, जिसके कारण रांची एयरपोर्ट से ही प्रधानमंत्री ने 6 वंदे भारत एक्सप्रेस का ऑनलाइन उद्घाटन किए.दरअसल, वे टाटानगर और जमशेदपुर जाने वाले थे।
करमा पर्व पर मिला झारखण्ड को सौगात
प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य योजनाओं की सौगात देने के बाद रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व
रांची एयरपोर्ट से ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने समस्त झारखंड वासियों को प्रकृति पूजा के पर्व करमा की शुभकामनायें दी.
उन्होंने कहा झारखंड के लोगों को करमा पर्व की बधाई देता हूं। आज के इस शुभ दिन पर झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है। छह नई वंदे भारत ट्रेनें, साढ़े छह सौ करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, कनेक्टिविटी और यात्रा सुविधाओं का विस्तार होगा.उन्होंने कहा इस सबके साथ-साथ झारखंड के हजारों लोगों को पीएम आवाज योजना के तहत अपना घर भी मिलेगा.झारखंड की जनता-जनार्दन को इन सभी विकास कार्यों के लिए बधाई देता हूं।’
- प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 32,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए और घरों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की। उन्होंने देशभर में पीएमएवाई-जी के 46,000 लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी.
देश की प्राथमिकता देश का गरीब दलित, वंचित और पिछड़ा समाज
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है। अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है। अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं, युवा हैं, किसान हैं।केंद्र ने पीएमएवाई-जी योजना के तहत झारखंड में गरीबों के लिए 1,13,400 घरों को मंजूरी दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी.