मोहर्रम को लेकर गौशाला ओपी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का लिया गया संकल्प
DALJEET SINGH/SINDRI
सिंदरी (धनबाद): आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को गौशाला ओपी परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में ओपी प्रभारी ने साफ तौर पर कहा कि मोहर्रम शांति, अनुशासन और भाईचारे का पर्व है और इसे उसी भावना के साथ मनाया जाए। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि त्योहार के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।
ताजिया और झंडे की अधिकतम ऊंचाई 13 फीट तय की गई है।
भड़काऊ नारों, हथियारों के प्रदर्शन और आपत्तिजनक गतिविधियों पर सख्त रोक रहेगी।
जुलूस के दौरान प्रशासनिक टीम पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
प्रशासनिक अधिकारी जो बैठक में रहे उपस्थित: एएसआई बिरसा तिग्गा,पवन प्रभात उरांव, वीरेंद्र कुमार
जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिनकी रही भागीदारी:
वार्ड 53 की पूर्व पार्षद चंपा देवी
सहदेव सिंह, पूरन सिंह, दुलाल महतो
संगीता देवी, कमला देवी, चूंकि देवी
दिनेश दुबे, गुड्डू महतो, देवनंदन सिंह, अशोक सिंह
प्रो. रघुनंदन कुमार, गणेश महतो समेत अन्य गणमान्य लोग
बैठक के दौरान सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मोहर्रम को परंपरागत तरीके से शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। साथ ही किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखी जाएगी।
अंत में, ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि अगर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है या कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
यह बैठक प्रशासन और समाज के बीच विश्वास एवं समन्वय का एक सशक्त उदाहरण बनी, जो आने वाले मोहर्रम पर्व को शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।