धनबाद में जनसभा से होगा परिवर्तन यात्रा का समापन
धनबाद:- धनबाद प्रमंडल में भाजपा के परिवर्तन यात्रा का समापन 26 सितंबर को रणधीर वर्मा स्टेडियम में जनसभा से होगी.इसके निमित्त आज विधायक राज सिन्हा ने अपने आवासीय कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.अध्यक्षता जिला महानगर अध्यक्ष श्रवण राय नें किया.
बैठक में विधायक नेंजनसभा की सफलता को लेकर तैयारियों पर चर्चा की.
उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड राज्य को भ्रष्टाचार में लिप्त हेमंत सरकार से मुक्त कराने के साथ यह संकल्प यात्रा है.
उन्होंने बताया महूदा से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रोड शो शुरू करेंगे.रोड शो करते हुए धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में पहुंचेंगे जहाँ जन सभा के साथ परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन होगा।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक राज सिन्हा, धनबाद जिला के प्रभारी सुनील पासवान, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय,मानस प्रसून, अभिमन्यु कुमार, नरेंद्र त्रिवेदी, अनिल सिन्हा, पुरुषोत्तम रंजन बबलू, मनोज सिंह, गोबिंदा राउत, सूरज पासवान, संजय कुशवाहा, सुन्नी रवानी, किशोर मंडल, निर्मल प्रधान, रवि सिन्हा, सोनू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।