भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर PA ने तानी पिस्टल, आरोपी गिरफ्तार
धनबाद(झारखंड):- धनबाद में भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर उनके ही निजी सहायक (PA) देवाशीष मनोरंजन घोष द्वारा पिस्टल तानने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद सीता सोरेन ने सरायढेला थाना में FIR दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना सोनोटेल होटल की, देर रात की है पूरी घटना
डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि यह घटना बीती रात सरायढेला स्थित सोनोटेल होटल में घटी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के पास से पिस्टल बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला?
सीता सोरेन ने अपनी FIR में बताया कि गुरुवार को वह अपने PA और अंगरक्षकों के साथ रांची से कतरास एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। शादी के बाद वे विश्राम के लिए सोनोटेल होटल के कमरा नंबर 618 में रुकी थीं।
होटल में PA देवाशीष से विधानसभा चुनाव के दौरान हुए खर्च को लेकर चर्चा हो रही थी, इसी दौरान PA ने आपा खो दिया और गुस्से में पिस्टल तान दी। हालात बिगड़ते देख मौजूद अंगरक्षकों ने तुरंत देवाशीष को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, आरोपी जेल भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद देवाशीष को सरायढेला थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।
घटना से मचा हड़कंप, राजनीतिक हलकों में चर्चा
भाजपा नेत्री पर उनके PA द्वारा हमला करने की कोशिश ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यह मामला पार्टी के अंदरूनी विवाद और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।