निर्यात संवर्द्धन पर एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन
धनबाद (झारखंड):- उद्यमियों के उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने एवं उन उत्पादों का निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा संचालित एमएसएमई विकास कार्यालय धनबाद द्वारा धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियम में निर्यात संवर्धन पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन किया गया.उद्धघाटन मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा ने किया. इस कार्यक्रम में धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा स्पेशल गेस्ट के तौर पर उपस्थित थीं.
मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा ने बताया कि एमएसएमई
उद्यमियों के उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने एवं उन उत्पादों का निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह संगोष्टी काफ़ी महत्वपूर्ण साबित होगी.
- कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए IEDS के जॉइंट डायरेक्टर इंद्रजीत यादव ने बताया कि एमएसएमई उद्यमी अपना उद्योग तो लगा लेते हैं पर बाद में उनके उत्पाद के लिए उन्हें मार्केट नही मिल पाता है. उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना, उत्पादों का निर्यात कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैं जिसमे कोलकाता से आये एक्सपर्ट एकस्पोर्ट प्रोमोशन पर जानकारी साझा कर रहे हैं .