जमशेदजी टाटा की 186वीं जयंती पर टाटा एआईए ने निकाली ‘इंश्योरेंस फॉर ऑल’ जागरूकता रैली
धनबाद (झारखंड) : महान उद्योगपति जमशेदजी टाटा की 186वीं जयंती के अवसर पर एवं रतन टाटा की प्रेरणा से टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस परिवार, धनबाद शाखा द्वारा ‘इंश्योरेंस फॉर ऑल’ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ बैंक मोड़ स्थित श्रीराम प्लाजा से हुआ, जो पुराना बाजार, जोड़ा फाटक रोड, धनसार चौक होते हुए पुनः श्रीराम प्लाजा पर समाप्त हुई। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को बीमा की अनिवार्यता और उसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
टाटा एआईए के प्रवक्ता ने बताया कि बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) के निर्देशानुसार सभी के लिए 2047 तक बीमा होना अनिवार्य है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह रैली निकाली गई। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने जनवरी-फरवरी-मार्च 2025 तक 1.5 लाख परिवारों को सुरक्षित करने का अभियान शुरू किया है और 2047 तक पूरे भारत में हर घर तक बीमा पहुंचाने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर डीडीओए मुकेश कुमार, ब्रांच मैनेजर आनंद मोहन गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों में आकाश गुप्ता, संजय झा, माथुर प्रसाद रवानी, राजीव कुमार, लालजी शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।