NIA की बड़ी छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, मुख्य अभियुक्त अमर रवानी फरार
धनबाद/निरसा — राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत निरसा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह छापेमारी चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डूमरकुंडा बस्ती में सुबह लगभग 4 बजे शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही।
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के दौरान NIA को मौके से 10 बोरा जिलेटिन, 500 पीस टोपी (डेटोनेटर) और 500 पीस अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुए हैं। यह सभी सामग्री कालूबथान ओपी क्षेत्र के बोरिया गांव स्थित एक सुनसान श्मशान स्थल के पास एक एलिवेटर के घर से बरामद की गई। बरामद विस्फोटकों की सूची तैयार कर टीम जब्ती की प्रक्रिया में जुटी है।
इस पूरे मामले का मुख्य अभियुक्त अमर रवानी फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जबकि उसके छोटे भाई संजय रवानी को NIA टीम ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। संजय की निशानदेही पर ही विस्फोटकों की बरामदगी संभव हो सकी। छापेमारी में चिरकुंडा थाना और कालूबथान ओपी की पुलिस भी NIA टीम के साथ संयुक्त रूप से मौजूद रही।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से आई NIA की विशेष टीम द्वारा की गई है। इस बात की जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किस उद्देश्य से इकट्ठा की गई थी और इसका प्रयोग कहां किया जाना था। प्रारंभिक जानकारी से यह संकेत मिल रहे हैं कि मामला किसी बड़ी साजिश से जुड़ा हो सकता है।
फिलहाल, NIA की टीम पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी है और फरार अभियुक्त अमर रवानी की तलाश तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।