निजी अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
मधेपुरा, मुरलीगंज(बिहार) : जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित मीरगंज चौक पर संचालित फैमिली केयर नर्सिंग होम में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मृतक नवजात के पिता नीतीश कुमार, जो कि बिहार से बाहर काम करते हैं, ने बताया कि उनकी गर्भवती पत्नी रूमवती कुमारी को प्रसव पीड़ा होने के बाद स्थानीय आशा कार्यकर्ता ने फैमिली केयर नर्सिंग होम, मीरगंज में भर्ती करने की सलाह दी। वहां डॉ. मिथिलेश कुमार और डॉ. एस.के. यादव शशि की देखरेख में 12 फरवरी 2025 को ऑपरेशन से नवजात का जन्म हुआ। लेकिन 17 फरवरी 2025 को अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को बच्चे की मौत की सूचना दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही के कारण नवजात की जान गई। उनका दावा है कि बच्चा पहले से ही मृत था, लेकिन अस्पताल ने 40,000 रुपये जबरन वसूले। जब परिजनों ने हंगामा शुरू किया, तो अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने के लिए पैसे देकर सुलह करने की कोशिश करने लगा।
प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल
घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन अवैध और कुव्यवस्थित अस्पतालों पर क्या कदम उठाता है।