| | | | |

चोरी का नया हॉटस्पॉट, चोरों के हौसले बुलंद, प्रशासन लापता!

Spread the love

चंदनकियारी /बोकारो(झारखंड) : झारखंड के चंदनकियारी में चोरी की घटनाएं इतनी आम हो गई हैं कि अब लोग घर का ताला लगाते वक्त चोरों से अपॉइंटमेंट लेने लगे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने इस बढ़ती चोरी पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अब तो ऐसा लग रहा है जैसे चंदनकियारी चोरों के लिए कोई ट्रेनिंग सेंटर बन गया हो!

चोरी का नया ट्रेंड: अब साइकिल से लेकर लोहे के पोल तक गायब!

पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने बताया कि ब्लॉक से साइकिल चोरी हो रही है, घरों में चोरियां बढ़ गई हैं और पुलिस प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है। बरमसिया, योगीडीह, मांढरा, सिमुलिया और चंदनकियारी जैसे इलाकों में चोरी की घटनाओं में अचानक इतना उछाल आ गया है कि अब लोग घर में ताले लगाने की जगह अलार्म नहीं, बल्कि चोरों के लिए नोटिस चिपकाने की सोच रहे हैं – “भाई, पिछली बार सब ले गए, अब क्या बचा है?”

इतना ही नहीं, रघुवर दास सरकार में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए लोहे के पोल भी उखाड़ लिए गए हैं! अब जनता यह सोच रही है कि आगे क्या होगा? सड़कें भी चोरी हो जाएंगी?

चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर!

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार में कोयला, बालू, खनिज—सबकी चोरी हो रही है। ऐसे में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे चोरी करते वक्त हेलमेट पहनने की भी जरूरत नहीं समझते।

बाउरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जनता की आंखों से काजल तक चुराने का काम करेगी! अब तो चोरी के डर से लोग अपनी जेब में पैसे रखने से पहले यह सोच रहे हैं कि कहीं जेब ही चोरी न हो जाए।

प्रशासन पर सवाल, कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा

चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन इस मुद्दे पर गूंगे-बहरे बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर चोरी की घटनाएं इसी तरह जारी रहीं, तो जल्द ही ‘चोर महोत्सव’ भी मनाया जा सकता है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरकार और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई करेगी, या फिर जनता खुद अपने घरों की सुरक्षा के लिए नई रणनीति बनाएगी – जैसे दरवाजे पर बोर्ड लगाना: “चोरों के लिए ऑफर: पिछले हफ्ते ही चोरी हो चुकी है, कृपया दोबारा आने की जहमत न उठाएं!”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *