नेशनल लोक अदालत: 1.51 अरब रुपये की रिकवरी, 3.41 लाख विवादों का निपटारा
धनबाद (झारखंड) :- शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में इस वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका ऑनलाइन उद्घाटन झालसा, रांची से माननीय न्यायमूर्ति सुजित नारायण प्रसाद ने किया। धनबाद में इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी तथा उपायुक्त सह डालसा की उपाध्यक्ष माधवी मिश्रा ने किया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत में कुल 3,41,440 विवादों का निपटारा किया गया, जिनमें 3,08,938 प्री-लिटिगेशन मामले तथा 32,502 लंबित मुकदमे शामिल हैं। इन मामलों के निपटारे के तहत 1.51 अरब (1,51,70,36,833 रुपये) की राशि की रिकवरी हुई।
मुआवजा और समाजसेवा के प्रयास
कार्यक्रम के दौरान एक सड़क दुर्घटना में पति को खो चुकीं सागर देवी को 1.42 करोड़ रुपये का मुआवजा चेक मौके पर प्रदान किया गया। इसके अलावा, चार अनाथ बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़कर उनकी शिक्षा के लिए 4,000 रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया।
डालसा का सराहनीय कार्य
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि डालसा लोगों को उनके अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यायपालिका के मार्गदर्शन में, लोगों को न्याय दिलाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी इसका लाभ उठा पा रहे हैं।
लोक अदालत में न्यायिक व प्रशासनिक सहयोग
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, सिटी एसपी अजीत कुमार, अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राकेश रोशन सहित कई न्यायिक व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में राकेश रोशन ने सभी वादकारी, न्यायिक पदाधिकारियों, सरकारी विभागों के अधिकारियों और अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।