महाकुंभ: साइकिल से महाकुंभ की यात्रा पर निकले बुजुर्ग
धनबाद (झारखंड):-पूर्व वर्धमान जिले के सिमलोन गांव के रहने वाले 74 वर्षीय प्रभात दास अपने दृढ़ संकल्प और अटूट इच्छाशक्ति के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ तक की यात्रा शुरू की है। 21 फरवरी से निकले प्रभात दास ठंड के इस मौसम में कंबल, कपड़े और खाने के लिए मुढ़ी-मिक्सचर साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
प्रभात दास प्रतिदिन लगभग 60 से 65 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं और जल्द से जल्द प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं। उनकी यह यात्रा सिर्फ आध्यात्मिक नहीं, बल्कि एक संदेशवाहक यात्रा भी है। वे इस दौरान श्रद्धालुओं को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रभात दास राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित हैं और कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भी यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान साइकिल से पूर्व वर्धमान से नागालैंड की राजधानी कोहिमा तक गए थे।
इस बार वे पंजाब में अपनी यात्रा समाप्त करेंगे और किसान आंदोलन स्थल पर भी जाने का इरादा रखते हैं। लगभग 1800 किलोमीटर की इस साइकिल यात्रा में वे अपने साहस और समर्पण से सभी को प्रेरित कर रहे हैं।