| | | | | |

विवादों में घिरे एलबी व कुम्भनाथ, बमबाजी के विरोध में ग्रामीणों ने एलबी कुम्भनाथ व एरिया जीएम का पुतला जलाया

Spread the love

धनबाद:- एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक एलबी सिंह एवं उनके भाई कुम्भनाथ सिंह इन दिनों विवादों में हैं.समाजसेवी के रूप में इन्होने अभी – अभी सक्रिय राजनीति में कदम बढ़ाया है और इसी बीच सुरंगा बस्ती के ग्रामीणों के विरोध के बाद दोनों भाई विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं.दरअसल, सुरंगा बस्ती के रहनेवाले पांडव रजक का आरोप है कि बीते रात उनके घर पर हुए बमबाजी के पीछे एलबी सिंह व कुम्भनाथ सिंह का हाथ बताते हुए रणधीर वर्मा चौक पर एलबी, कुम्भनाथ समेत लोदना एरिया जीएम का पुतला जलाया.पुतला दहन में पांडव रजक के साथ सुरंगा बस्ती के कई ग्रामीण भी शामिल थे.

एलबी सिंह, कुम्भनाथ सिंह लोदना एरिया 10 के जीएम मुर्दाबाद जैसे लिखें श्लोगन की तख्तीयाँ लेकर स्थानीय ग्रामीण महिलाये विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.

पांडव रजक का कहना है कि अपने को जनता का हितैषी बतानेवाले एलबी सिंह उनके भाई कुम्भनाथ सिंह लगातार सुरंगा बस्ती के ग्रामीणों को एन केन से परेशान कर रहे हैं.आज बस्ती का आलम यह है कि देव प्रभा कंपनी कोयला खनन के दौरान रैयत की जमीन पर ओबी डंप करके बस्ती का तालाब रोड कुआँ का अस्तित्व खत्म कर दिया गया है.इसके विरोध में आंदोलन करने पर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने बताया बीते रात उनके घर पर बमबाजी की गई,जिसमे वे तथा उनका परिवार बाल – बाल बच गया पर घर पूरी तरह से तहस नहस कर दिया गया.प्रबंधक द्वारा जबरन रैयती जमीन पर ओबी डम्प कर रही है.बमबाजी और गोलीबारी से ग्रामीण

दहशत में है.पूर्व में रैयतों ने कम्पनी प्रबंधन की मनमानी को लेकर बीसीसीएल, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई गई थी पर

न्याय नही मिला. ग्रामीणों द्वारा कोयला मंत्री को आवेदन देकर भी न्याय की गुहार लगाई थी। ग्रामीण अब अपनी लड़ाई खुद लड़ने को लेकर तैयार है.पांडव रजक ने आरोप लगाया कि ग्रामीण के घर बमबाजी,गोलीबारी व पत्थरबाजी कम्पनी के गुर्गों द्वारा किया गया है। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।ग्रामीण घटना की जानकारी पुलिस को करते हए जान माल की सुरक्षा की गुहार फिर से एक बार लगाया है। सूचना पाकर पुलिस रात में पहुंची हुई थी और घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सत्यता की जांच भी किया है.गौरतलब है की सुरंगा मौजा 155 में एटी देवप्रभा कंपनी संचालित है। बता दें कि एलबी सिंह धनबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बनाये हुए है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *