रिफ्रैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग पर फैक्ट्री में हंगामा
धनबाद (कुमारधुबी): धनबाद जिले के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बरडंगाल स्थित त्रिपति बालाजी रिफ्रैक्ट्री में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय मजदूर ललन भुइयां की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों और मजदूरों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने फैक्ट्री परिसर में जमकर हंगामा किया और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की।
कैसे घटी घटना?
जानकारी के मुताबिक, जूनकूदर निवासी ललन भुइयां हर रोज की तरह सुबह काम पर पहुंचा था। जैसे ही वह लोहे की सीढ़ी पर चढ़ा, अचानक तेज करंट की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद मजदूर कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ललन गंभीर रूप से झुलस चुका था। साथी मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए फैक्ट्री की बिजली लाइन काटी और उसे गलफरबाड़ी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर का बड़ा सहारा था ललन
मृतक ललन भुइयां अपने परिवार में सबसे बड़ा था। उसके पीछे तीन छोटी बहनें और दो भाई हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी और ललन ही घर का मुख्य कमाने वाला सदस्य था।
प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
मजदूरों और परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। मजदूरों का कहना था कि सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज किया जाता है और बिजली से जुड़े कार्यों के दौरान कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं होता।
तीन लाख पचास हजार रुपये मुआवजा मिलने के बाद शांत हुआ मामला
ललन की मौत की खबर फैलते ही फैक्ट्री परिसर में हंगामा शुरू हो गया। परिजनों और मजदूरों ने शव के साथ फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालते हुए फैक्ट्री मालिक ने 3.5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की, जिसके बाद परिजन शांत हुए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलने पर कुमारधुबी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।