कुंदन हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुनिया अब भी फरार, बहन ने की फांसी की मांग
धनबाद(झारखंड):- ज़िले के कुमारधुबी स्टेशन के समीप रविवार रात हुए चर्चित कुंदन रवानी हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुन्नी देवी उर्फ मुनिया अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस हृदयविदारक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मामले में नामजद दो आरोपियों—राहुल गोस्वामी और कालू सरदार को चिरकुंडा पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया है।
इधर मृतक कुंदन रवानी की बहन कविता रवानी ने चिरकुंडा थाना पहुंचकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामजी राय से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने भावुक होकर कहा कि उनके भाई की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई। उन्होंने कहा, “मेरे भाई को बुरी तरह तड़पा-तड़पा कर मारा गया। उनके शरीर के हर हिस्से को काटा गया। हमारे परिवार में अब कोई नहीं बचा, मैं ही सब कुछ हूं। मैं प्रशासन से अपील करती हूं कि हत्यारों को फांसी दी जाए।”
कविता रवानी मीडिया से बात करते हुए भावनाओं में बह गईं और बातचीत के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
तकनीकी जांच से पकड़ की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मुन्नी देवी, उसकी दोनों बेटियों और दो बेटों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए उनके मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी माध्यमों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। चर्चा है कि मुख्य आरोपी मुन्नी देवी अपनी एक बेटी के साथ बिहार भाग गई है। इस मामले में बिहार पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
गिरफ्तारी के लिए गठित की गई विशेष टीम
चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय के नेतृत्व में एसआई अर्जुन सिंह, शशि प्रकाश समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह से उद्भेदन करेंगे।
यह मामला अब न केवल स्थानीय बल्कि राज्य स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है। लोगों में आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली पर जनता की नजरें टिकी हुई हैं।