सिंदरी के देवली से हुआ झामुमो का चुनावी शंखनाद
धनबाद (झारखंड) रविवार को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा का महासम्मेलन सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के देवली फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित हुआ.कार्यक्रम में मंत्री हफिजूल हसन बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए.
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री हफिजूल हसन ने कहा कि यह अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन एक जिला तक सिमित नहीं रहेगा बल्कि इसका संदेश पुरे राज्य भर में जायेगा. धनबाद के सभी छह विधानसभा सीट पर इण्डिया गठबंधन को जीताने का काम करें.उन्होंने कहा केंद्र सरकार अगर राज्य सरकार का बकाया राशि एक लाख छत्तीस हजार करोड़ का भुगतान कर दे तो हमारी सरकार झारखण्ड मंईयां सम्मान योजना की तरह भैया सम्मान योजना भी धरातल पर उतारने में देर नहीं करेगी.
उन्होंने आगे कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसलिए जेल जाना पड़ा क्योंकि उन्होंने भाजपा के सामने घुटने नहीं टेके. राज्य की खुशहाली के लिए भाजपा के निर्णयों को ठुकराया जिसके कारण उन्हे षड्यंत्र में फंसाकर जेल भेजा गया.
सम्मेलन में उपस्थित हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
हिदायतुल्लाह खान
ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर कहा कि सभी छह विधानसभा में जीत को सुनिश्चित करने की तैयारी करें.पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाती है या फिर गठबंधन दल उम्मीदवार बनाये जाते हैं तब भी एक जुट होकर गठबंधन को जीताने का काम करें.
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार कि योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने का काम करें. हमारी सरकार केवल एक समुदाय नहीं बल्कि सभी धर्म जाति को साथ लेकर चल रही है.
अमितेश सहाय ने कहा कि भाजपा का हेलीकॉपटर घूम रहा है. भाजपा केवल एक दूसरे समुदाय के बीच लड़ाने की राजनीति कर रही है.इससे बचने की जरूरत है.
डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है हमारे सामने करो या मरो की स्थिति है. हमें राज्य को भाजपा से बचाना होगा.हेमंत सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाये.
फिर से एकबार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी, यह संकल्प लें.
लखी सोरेन ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. निश्चित तौर पर इस बार भी राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने महासम्मेलन को सम्बोधित कर कहा कि राज्य में जैसे ही हेमंत सरकार आयी, कोविड महामारी हावी हो हाई.
इस कोरोना काल में
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निःस्वार्थ भाव से काम किया. कोरोना काल खत्म होते – होते इसी बीच भाजपा के षड्यंत्र की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा.उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार लगातार राज्यवासियों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने बिजली बिल माफ किया. 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है.
क़ृषि ऋण 400 करोड़ रु माफ किया. उन्होंने कहा निरसा,सिंदरी विधानसभा सीट पर हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में है. यहां गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. झामुमो यह दोनों सीट जीतकर पार्टी के झोली में डालने का काम करेगी.
मन्नू आलम ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अल्पसंख्यकों को खूब सम्मान दिया है.पहले भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार को पार्टी से टिकट मिला है.इस बार के चुनाव में हेमंत सोरेन का जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा.
सम्मेलन में सभी छह विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में अल्पसंख्यकों मोर्चा के कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ.