| | | | | | |

जया प्रदा का धनबाद आगमन, आतंकवाद पर दिया सख्त बयान

Spread the love

DHANBAD NEWS

धनबाद। लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री और सांसद जया प्रदा मंगलवार की शाम झारखंड के कोयला नगरी धनबाद पहुंचीं। अपने दौरे के दौरान वे भूँइफोड़ मंदिर में दर्शन करने पहुँचीं, जहाँ उन्होंने श्रद्धा भाव से माँ दुर्गा और संकटमोचन हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर उन्होंने देश-प्रदेश की खुशहाली और शांति की कामना की।

मंदिर दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जया प्रदा ने कहा कि धनबाद उनके लिए कोई नया स्थान नहीं है। वे पहले भी कई बार यहाँ आ चुकी हैं और यहाँ के लोगों से उन्हें हमेशा आत्मीयता मिली है। उन्होंने कहा, “धनबाद मेरी स्मृतियों में बसता है, यहाँ आना हमेशा सुखद अनुभव होता है।”

इस अवसर पर जया प्रदा ने देश में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं पर भी चिंता जताई। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा, “आतंकवादियों का इलाज केवल शूटआउट है। ऐसे देशद्रोही तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपेक्षा जताई कि वे इस विषय पर सख्त कदम उठाएँगे।

धनबाद आगमन के पीछे का उद्देश्य एक निजी कार्यक्रम में भाग लेना था। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने स्थानीय जनता से मुलाकात की और भूँइफोड़ मंदिर जाकर दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर की पवित्रता, उसकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों से लोगों को आध्यात्मिक बल मिलता है।

इस दौरे के दौरान जया प्रदा के साथ कई स्थानीय नेता और समर्थक भी मौजूद रहे। मंदिर प्रशासन ने उनका स्वागत किया और उन्हें मंदिर की ऐतिहासिकता की जानकारी भी दी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *