| | | | |

IRCTC : दक्षिण भारत दर्शन यात्रा 14 से,जयपुर से रवाना होगी ट्रेन

Spread the love

जयपुर:- आईआरसीटसी समय-समय पर लोगों के लिए अच्छे ऑफर के साथ टूर पैकेज लेकर आता है। ये ऑफर त्योहारों के दौरान या किसी भी खास अवसरों के लिए भी मिलते है। इससे यात्रियों को बिना किसी तनाव के यात्रा करने का मौका मिलता है। इसलिए लोग पैकेज से जरिए यात्रा करने का प्लान बनाते हैं।

 

भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटसी) श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष पैकेज लाया है। टूरिज्म कॉरपोरेशन श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन कराएगा।

आईआरसीटसी एक अच्छे और बेहतर पैकेज में आगामी

14 को अक्टूबर को दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए जयपुर से ट्रेन रवाना करने जा रही है.

 

भारत दर्शन यात्रा ट्रेन कराएगी दक्षिण के मंदिरों के दर्शन:

 

तिरुपति, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सहित कन्याकुमारी घूमने का मौका मिलेगा.

स्पेशल ट्रेन मेवाड़ के जिलों से श्रद्धालुओं को लेती हुई दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन करवाएगी। 12 दिनों की यात्रा में तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन मंदिरों के दर्शन का मौका मिलेगा। मेवाड़ वासियों के लिए खुशखबरी है कि यह ट्रेन मेवाड़ के तीन जिलों से होती हुई जाएगी।

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में वातानुकूलित थर्ड एसी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी। यात्रा को दो श्रेणियों स्टैंडर्ड केटेगरी और कंफर्ट केटेगरी में बांटा गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 34 हजार 890 रुपए रखा गया है। इस केटेगरी में एसी ट्रेन, नॉन-एसी ठहरने की व्यवस्था और नॉन-एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। जबकि कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 42 हजार 480 रुपए रखा गया है, जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी रूम्स और एसी बसों की सुविधा मिलेगी।

 

  • यह ट्रेन 14 अक्टूबर को जयपुर जंक्शन से रवाना होकर 16 अक्टूबर को तिरुपति बालाजी पहुंचेगी। जहां यात्रियों को तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे। 16 और 17 अक्टूबर को तिरुपति में रात्रि विश्राम रहेगा। ट्रेन 18 अक्टूबर को तिरुपति से रवाना होकर 19 अक्टूबर को रामेश्वरम पहुंचेगी, जहां रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। रात्रि विश्राम रामेश्वरम में रहेगा। 20 अक्टूबर रामेश्वरम से मदुरई के लिए रवाना होगी और शाम को मदुरई में मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। रात को ट्रेन कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी। 21 अक्टूबर को सुबह ट्रेन कन्याकुमारी पहुंचेगी। जहां दिन में कन्याकुमारी भ्रमण करवाया जायेगा और रात को ट्रेन मल्लिकार्जुन के लिए रवाना होगी। इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है I

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *