फैक्ट्री आउटलेट शोरूम का उद्घाटन, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता बोले – महंगाई चरम पर, बिहार में तेजस्वी की लहर
धनबाद। बिरसा मुंडा के समीप नावाडीह में बुधवार को फैक्ट्री आउटलेट शोरूम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड के पूर्व श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री और राज्य के राजद महासचिव सत्यानंद भोक्ता ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान समाजसेवी राकेश कुमार, ऋषिकांत कुमार और सूरज कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत-सम्मान किया।
शोरूम का अवलोकन करते हुए पूर्व मंत्री भोक्ता ने सभी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और किफायती दामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां उपलब्ध विविध वैरायटी और उचित कीमतों के कारण यह धनबाद का सर्वश्रेष्ठ शोरूम साबित होगा।
मीडिया द्वारा जीएसटी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“भाजपा ने पहले महंगाई बढ़ाई और अब बिहार चुनाव को देखते हुए जीएसटी में कटौती कर वाहवाही लूटना चाहती है। 2014 से पहले यूपीए सरकार में डीजल 52 रुपये, पेट्रोल 58 रुपये और एलपीजी 400 रुपये थी। आज भाजपा के 11 सालों में डीजल-पेट्रोल से लेकर गैस, भैंस-बकरी और लकड़ी तक सबके दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई चरम सीमा पर है।”
उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस बार तेजस्वी यादव की लहर है और भाजपा ने पिछले 20 वर्षों में जो कुकर्म किया है, उसका जवाब जनता देगी। वहीं, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं की उन्होंने सराहना करते हुए विशेष रूप से मंईया सम्मान योजना की प्रशंसा की।
शोरूम उद्घाटन समारोह में अतिथियों के स्वागत-सत्कार में सुवन सिंह और मुन्ना सक्रिय रहे।