निरसा में अवैध कोयला कारोबार का साम्राज्य, लुच्चीबाद में मौत के मुहाने पर चल रहा खनन का खेल
धनबाद: एक ओर केंद्र और राज्य सरकारें अवैध खनन पर नकेल कसने की बात कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर धनबाद जिले के निरसा अनुमंडल में अवैध कोयला कारोबार पूरे शबाब पर है। प्रशासनिक दावों को धता बताते हुए, यहां बड़े पैमाने पर कोयले की काली कमाई का खेल चल रहा है – वह भी खुलेआम।
निरसा के पंचेत ओपी क्षेत्र अंतर्गत कारगिल चौक के पास स्थित लुच्चीबाद इलाके में अवैध कोयला खनन धड़ल्ले से जारी है। सूत्रों की माने तो पंकज और मनीष नामक दो शख्स इस अवैध खदान संचालन के मुख्य सूत्रधार हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन लोगों द्वारा बिना किसी सरकारी अनुमति के, गुपचुप नहीं बल्कि पूरी बेशर्मी से खनन कार्य करवाया जा रहा है।
इन कारोबारियों को न तो पुलिस का भय है और न ही प्रशासन की परवाह। दिन-रात छोटे वाहनों से कोयला ढोया जा रहा है, मगर जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। सवाल उठता है कि क्या यह सारा खेल मिलीभगत का नतीजा है?
जिस स्थान पर यह अवैध खनन हो रहा है, वह इलाका भूस्खलन जैसे खतरों के लिए पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। फिर भी भारी मशीनों से बिना सुरक्षा उपायों के खनन जारी है, जिससे स्थानीय मजदूरों की जान जोखिम में है। विडंबना यह है कि जब कोई हादसा होता है, तब जांच और मुआवजा की खानापूर्ति कर दी जाती है, लेकिन असली गुनहगार आज तक बेखौफ घूम रहे हैं। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व ही अवैध उत्खनन में एक की मौत हुई थी उसके बाद भी धड़ल्ले से मौत का काला खेल जारी है ।