मधेपुरा में दिल दहला देने वाली घटना: पारिवारिक विवाद के चलते मां ने दो मासूम बेटियों संग खाया जहर, तीनों की मौत
मधेपुरा (बिहार): मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोडीह गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह से तंग आकर एक 26 वर्षीय महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों संग जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना बेलोडीह पंचायत के वार्ड संख्या 4 की है, जहां एक साथ तीन-तीन मौतों से पूरा गांव शोक में डूब गया है।
मृतकों की पहचान राजेश राम की पत्नी चंदन देवी (26) और उसकी दो बेटियों रागिनी कुमारी (5) और निधि कुमारी (3) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंदन देवी ने रविवार को अपनी दोनों बच्चियों को पहले जहर दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया।
खेत में हुए झगड़े के बाद लिया आत्मघाती कदम
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना से पहले चंदन देवी और उसका पति राजेश राम गांव में ही एक खेत में मजदूरी कर रहे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद के बाद चंदन देवी गुस्से में खेत से घर लौट गई। घर पहुंचकर उसने अपनी बेटियों को जहरीला पदार्थ खिलाया और खुद भी खा लिया।
कुछ देर बाद जब राजेश राम काम से वापस लौटा तो घर में तीनों को बेसुध हालत में पाया। आनन-फानन में उन्हें एक स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मायके वालों का आरोप, ससुराल पक्ष करता था मानसिक प्रताड़ना
मृतका के पिता प्रमोद राम ने बताया कि उनकी बेटी चंदन देवी और दामाद राजेश राम के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता था। चंदन देवी अक्सर सास-ससुर और ननद द्वारा भी तंग किए जाने की बात कहती थी। हालांकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि विवाद इतना गहरा हो जाएगा कि जान देने जैसी नौबत आ जाएगी।
गरीबी से जूझ रहा था परिवार
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजेश राम का परिवार बेहद गरीब है और जीवन यापन के लिए खेतों में मजदूरी करते हैं। ऐसे हालात में आए दिन घर में विवाद होना आम बात हो गई थी। इसी घरेलू कलह ने तीन जिंदगियों को लील लिया।
पुलिस जांच में जुटी, पति हिरासत में, सास और ननद फरार
घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
फिलहाल मृतका के पति को हिरासत में लिया गया है, जबकि सास और ननद घटना के बाद से फरार हैं। अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस अपनी ओर से गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।