रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 6 की दर्दनाक मौत
गिरिडीह (झारखंड): मधुबन थाना क्षेत्र के डुमरी के लटकट्टो में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो चालक बाइक सवार को बचाने के दौरान नियंत्रण खो बैठा, जिससे पहले स्कॉर्पियो बाइक से टकरा गई और फिर एक पेड़ से जा भिड़ी।
इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो लोगों ने भी दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के अंदर फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस को कटर का इस्तेमाल करना पड़ा और घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
फिलहाल पुलिस स्कॉर्पियो सवार लोगों की पहचान में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने किसी साथी को पारसनाथ स्टेशन ट्रेन में चढ़ाने के बाद छछंदो लौट रहे थे, जबकि स्कॉर्पियो गिरिडीह से इसरी की ओर जा रही थी।
इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच में जुटी है।