| | | | | |

खेलो इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

Spread the love

राजगंज (धनबाद): गुरुवार को बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज के विशाल फुटबॉल मैदान में खेलो इंडिया अस्मिता फुटबॉल लीग के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए। यह प्रतियोगिता 18 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 6 संस्थानों की 18 महिला फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिला फुटबॉल को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को निखारना था।

फाइनल मुकाबलों में दिखा शानदार खेल प्रदर्शन

तीन अलग-अलग आयु वर्गों में खेले गए फाइनल मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले:

13 वर्ष आयु वर्ग: बड्स गार्डेन स्कूल एकेडमी ने एमपीएल, निरसा को 2-0 से हराकर खिताब जीता।

15 वर्ष आयु वर्ग: एमपीएल, निरसा की टीम ने टाटा स्टील फाउंडेशन की टीम को 2-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

17 वर्ष आयु वर्ग: जिंदल एकेडमी, पतरातू की टीम ने टाटा स्टील फाउंडेशन को 1-0 से हराकर फाइनल जीता।

खिलाड़ियों को मिला विशेष सम्मान

प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिए गए:

13 वर्ष आयु वर्ग: गुंजन कुमारी (बड्स गार्डेन स्कूल) – मैन ऑफ द मैच

15 वर्ष आयु वर्ग: भारती मरांडी (एमपीएल, निरसा) – मैन ऑफ द मैच

17 वर्ष आयु वर्ग: अनामिका कुमारी (जिंदल एकेडमी) – मैन ऑफ द मैच

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: अनन्या कुमारी (बड्स गार्डेन स्कूल एकेडमी)

भारत सरकार की ओर से आकर्षक नकद पुरस्कार

खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत विजेता टीमों और खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए:

प्रथम पुरस्कार: ₹50,000

द्वितीय पुरस्कार: ₹30,000

बेस्ट प्लेयर अवार्ड: ₹10,000 (वार्षिक छात्रवृत्ति)

प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस प्रतियोगिता में झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी, धनबाद खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, साई रांची के असिस्टेंट कोच हबीब अली, टूरिस्ट डिपार्टमेंट के संतोष कुमार, धनबाद फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन, जॉइंट सेक्रेटरी शुभंकर, स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष बॉस, जाने-माने फुटबॉल रेफरी उदय मिश्र एवं झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के एच.ओ.आर. फरीद खान उपस्थित थे। इन सभी का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और आयोजन समिति की मेहनत

प्रतियोगिता के दौरान बड्स गार्डेन स्कूल की छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो गया। स्कूल के खेल शिक्षक दीपक कुमार, प्रदीप कुमार और पिंटू कुमार पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका में नजर आए।

कार्यक्रम सचिव और बड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने कहा,
*”ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।”

मैच के निर्णायक एवं सहयोगी सदस्य

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुख्य निर्णायक उदय मिश्रा, संजय हेंब्रम, ललिता कुमारी, बसंती कुमारी, पूजा कुमारी, रेखा कुमारी, जेवियर टुडू और रवि लाल हेंब्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा, आयोजन समिति में एके पाल, दीपक महतो, प्रदीप कुमार, संजय तिवारी, जितेंद्र रवानी और रविंद्र महतो का भी विशेष योगदान रहा।

दर्शकों और खिलाड़ियों में भारी उत्साह

इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए फुटबॉल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और रोमांचक मैचों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन का कार्य अजय रावत ने किया।

इस सफल आयोजन ने महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और खेलो इंडिया मिशन के तहत युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *