बोकारों के तुपकाडीह रेलखंड पर मालगाड़ी डिरेल, दो बोगी पटरी से उतरी
बोकारों (झारखंड) :- बोकारो में तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी बीते देर रात करीब 9 बजे डीरेल हो गई. जिसकी वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. पोल संख्या 410/1 के नजदीक मालगाड़ी की दो बोगी डीरेल होकर पटरी से उतरने के बाद पलट गई, जिस कारण बोकारो गोमो रूट पूरी तरह से बाधित हो गया.
डीरेल होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली एक दर्जन के आसपास यात्री गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है जबकि कई को पुनर निर्धारित किया गया है। इस हादसे की वजह को जानने के लिए जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
रेल कर्मी रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने और घटना से प्रभावित हुए परिचालन को पुनः सुचारू करने को लेकर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है.रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।
बोकारो के एरिया रेल मैनेजर विनीत कुमार की माने तो यह दुर्घटना से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और अभी इस रेल मार्ग पर यातायात बहाल करना उनकी पहली प्राथमिकता बनी हुई है। उनकी मानें तो बहुत जल्द इस रेल मार्ग से रेलवे परिचालन को शुरू कर दिया जाएगा।
घटना उस वक्त हुई जब मालगाड़ी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन से होकर आगे बढ़ी। पोल संख्या 412/30 के पास पहुंचते ही मालगाड़ी दो भागों में बट गई। इसकी दो बोगियां बेपटरी होकर पलट गई। इसकी वजह से रेलवे ट्रैक जाम हो गया और ओवरहेड तार व रेल पटरियों का बड़ा नुकसान हुआ।