| | |

अच्छी खबर : नवरात्र में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए धनबाद से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, *जाने सीट की उपलब्धता*

Spread the love

धनबाद:- इस नवरात्र माता रानी के दर्शन करनेवाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने धनबाद से जम्मूतवी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.1 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है. यह ट्रेन 31 दिसंबर तक चलायी जाएगी.

 

धनबाद से जम्मूतवी के लिए ट्रेन शेड्यूल

 

धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल (03309) 1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक हर मंगलवार को धनबाद से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद यह ट्रेन 10:35 बजे गोमो, 10:50 बजे पारसनाथ, 11:12 बजे हजारीबाग रोड, और 11:42 बजे कोडरमा पहुंचेगी.इसके बाद यह 13:30 बजे गया, 17:00 बजे डीडीयू और अगले दिन बुधवार को 21:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

 

वापसी में जम्मूतवी से धनबाद के लिए ट्रेन शेड्यूल

 

जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल (03310) 2 अक्टूबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक हर बुधवार को जम्मूतवी से रात 23:30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन शुक्रवार को सुबह 05:00 बजे डीडीयू, 06:25 बजे भभुआ रोड, 08:55 बजे गया, 10:35 बजे कोडरमा, और 14:00 बजे धनबाद पहुंचेगी.

 

ठहराव के प्रमुख स्टेशन

 

इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव मुख्यतः गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड और डीडीयू स्टेशनों पर होगा.7

 

सीट की उपलब्धता

 

इस ट्रेन में सीट की उपलब्धता काफी है।

01- अक्टूबर को 1119 सीट,

08- अक्टूबर को 1201सीट,

15- अक्टूबर को 1200 सीट,

22- अक्टूबर को 1201सीट,

29- अक्टूबर को 1201सीट उपलब्ध है.

 

IRCTC के साइट और काउंटर से भी ट्रेन की बुकिंग करा सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *