| |

गोफ ले चूका है कई जाने, नहीं ले रहा बीसीसीएल सबक

Spread the love

कन्हैया कुमार /धनबाद

धनबाद– धनबाद जिले के बीसीसीएल कोलयरी क्षेत्रों में गोफ बनने का सिलसिला थमने का नाम नही रहा है।आये दिन कही न कही गोफ बन रहे हैं बावजूद बीसीसीएल
प्रबंधन सबक नहीं ले रहा.अंडर ग्राउंड माइनिंग किये जाने के कारण जमीन खोखली हो चुकी है। इस कारण गोफ बन रहे हैं.

मौत को मात देने में कामयाब रही लक्ष्मी

ताज़ा मामला महुदा थाना क्षेत्र के मुरलीडीह नीचे टोला की है जहाँ लक्ष्मी देवी ने बुधवार को मौत को मात दी है.लक्ष्मी देवी अपने घर के दरवाजे के सामने झाड़ू लगा रही थी।आचनक दरवाजे के सामने की जमीन धंस गई। देखते देखते महिला गोफ में समा गई। हो हल्ला करने पर औऱ खुद की हिम्मत के बल पर महिला किसी तरह गोफ से बाहर निकली। महिला मौत को मात देकर नई जिंदगी पाई।

दहशत में ग्रामीण

घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।लोग बीसीसीएल को घटना का जिम्मेदार ठहरा रहे है। घटना की सुचना स्थानीय जनप्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि शत्रुध्न महतो को ग्रामीणों ने दिया। गोफ भराई की मांग उठी. ग्रामीण अब इसका स्थाई समाधान की मांग कर रहे हैं.

आनन फानन में शुरू हुआ गोफ भराई का कार्य

बीसीसीएल के अधिकारियों को जानकारी देने पर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन गोफ की भराई करने जेसीबी मशीन लेकर पहुँची।बीसीसीएल के दो कर्मचारी दुखन महतो,माइनिंग सरदार एवं राजु हाड़ी जेसीबी मशीन के साथ उक्त स्थल पर पहुँचे.जैसे ही मशीन से मिट्टी डालना चाहा तो वहाँ बड़ा गोफ बन गया और तेज पानी की धारा ऊपर उठने लगी। गोफ के बगल में ही ग्रामीण मोती महतो, संजय महतो, मनोज महतो एवं वंशी महतो का घर बना हुआ है। वहाँ से भी पानी रिस्ने लगा।  ग्रामीणों ने विरोध कर मशीन को बंद करवा दिया। और चारो लोगों को दुसरे जगह बसाने की मांग की गई.

सुरक्षित जगह बसाने की ग्रामीण कर रहें 

गोफ की जद में आये रैयतों ने कहा कि गोफ उनके घरों के सामने हुआ था। गोफ भराई के दौरान उनलोगों के घर से पानी तेजी से रिसने लगा है।ऐसे में डर लग रहा है।बीसीसीएल प्रबंधन सभी को दूसरे जगह बसाने का काम करे।
मुखिया प्रतिनिधि दिनेश प्रमाणिक ने बताया कि 50 से 60 के दशक में यहाँ बीसीसीएल द्वारा खदान चलाया गया था। जिसपर ठीक से बालु की भराई नहीं किया गया,उसी के कारण से यहाँ गोफ हुआ है.बीसीसीएल प्रबंधन गोफ के बगल में रह रहे लोगों का किसी अन्य जगह जमीन देकर घर बना कर दे साथ ही उचित मुवाबजा दे, चुकी सभी रैयत है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *