| | | | |

अंतिम शाही स्नान को लेकर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने की उच्चस्तरीय बैठक

Spread the love

हाजीपुर(बिहार) : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ-2025 के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में क्राउड मैनेजमेंट, कुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन तथा श्रद्धालु यात्रियों की सुविधाओं की समीक्षा की गई।

महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम क्षणों में प्लेटफॉर्म न बदला जाए ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।

विशेष रूप से डीडीयू जं., गया और पटना जं. जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुगमता से पहुँचाने के लिए अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर भी जोर दिया गया।

महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ की सतत निगरानी करने और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेन सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रेलवे प्रशासन महाकुंभ के दौरान यात्रियों को अधिकतम सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *