स्कूलों से कंप्यूटर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 9 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे – भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
दुमका: जिले के जामा और शिकारीपाड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों थाना क्षेत्रों की संयुक्त कार्रवाई में उस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, जो जिले भर के स्कूलों से स्मार्ट क्लास में लगे कंप्यूटर और तकनीकी उपकरण चोरी कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है।
स्कूलों को बनाते थे निशाना, योजनाबद्ध तरीके से करते थे चोरी
पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता में बताया कि दुमका जिले के विभिन्न स्कूलों से लगातार स्मार्ट क्लास के उपकरण चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ विजय महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने उन स्कूलों की निगरानी शुरू की, जहां स्मार्ट क्लास संचालित हो रही थी।
संदिग्ध कार से मिला सुराग, पूछताछ में खुला राज
जामा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक संदिग्ध अल्टो कार को रोका, जिसमें सवार 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्कूलों से चोरी की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
भारी मात्रा में बरामद सामान
पुलिस ने इस दौरान जो सामान बरामद किया, उसमें शामिल हैं:
20 मॉनीटर
12 सीपीयू
24 सोलर प्लेट
एलसीडी टीवी
यूपीएस
बैटरियां
प्रिंटर
माउस, कीबोर्ड, स्टेबलाइजर
6 स्मार्टफोन
19 जर्सी
और एक अल्टो कार
आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
गिरफ्तार सभी 9 आरोपियों को रविवार देर रात कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क, उनके खरीदारों और चोरी के अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।