राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर भड़के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, आक्रोश रैली में लिया भाग
BIHAR NEWS डेहरी (बिहार), औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के हाल ही में दिए गए विवादित बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुमन ने देश के महापुरुषों और योद्धाओं के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी कर सिर्फ अपने देश का ही नहीं, बल्कि अपने कुल व खानदान का भी अपमान किया है।
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने आज डेहरी में कुंवर राणा सामाजिक कल्याण संस्था और राजपूत करणी सेना द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में भाग लिया। इस रैली का आयोजन रामजी लाल सुमन के उस बयान के विरोध में किया गया था, जिसमें उन्होंने देश के ऐतिहासिक योद्धाओं के प्रति अवमानना दिखाई थी।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुशील कुमार सिंह ने कहा, “राज्यसभा सांसद रामजी लाल के बयान से न केवल राजपूत समाज, बल्कि संपूर्ण देश की भावनाएं आहत हुई हैं। हमारे पूर्वजों के बारे में कुछ भी अपमानजनक कहना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। महाराणा सांगा जैसे योद्धा भारत के इतिहास की धरोहर हैं। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की रक्षा की थी। ऐसे महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करना देश को कलंकित करने जैसा है।”
उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि ऐसे नेताओं को पार्टी में स्थान देना समाज और देश दोनों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। सुशील कुमार सिंह ने तीखे शब्दों में कहा, “रामजी लाल सुमन के बयान से उनके माता-पिता भी शर्मिंदा होंगे और अफसोस कर रहे होंगे कि उन्होंने एक ऐसे नालायक पुत्र को जन्म दिया, जो अपने ही देश और पूर्वजों का अपमान कर रहा है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि “जो लोग क्षत्रिय समाज को कम आंकने की भूल कर रहे हैं, उन्हें इतिहास याद कर लेना चाहिए। जब क्षत्रिय समाज अपने स्वाभिमान के लिए खड़ा होता है, तो उसके सामने कोई नहीं टिक सकता।”
इस आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजपूत करणी सेना और कुंवर राणा सामाजिक कल्याण संस्था ने भी सरकार से मांग की है कि रामजी लाल सुमन से उनके बयान के लिए सार्वजनिक माफी मंगवाई जाए, अन्यथा आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।