बिहार में खपाने के लिए बनाई गई 22 लाख की नकली शराब टुंडी से जब्त,एक गिरफ्तार
धनबाद.धनबाद में उत्पाद विभाग एवं स्थानीय टुंडी पुलिस के सहयोग से टुंडी के मधुरुसा में अहले सुबह छापेमारी कर 22 लाख रुपए की अवैध एवं नकली 300 पेटी विदेशी शराब,एवं उसे बनाने की सामग्री कॉर्क, रैपर,स्प्रिट,झारखंड एवं पंजाब सरकार का लोगो,कार्टून आदि जप्त किया गया है। वही एक व्यक्ति दिनु लाल टुडू को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है दो अन्य आरोपी जो इसके संचालक थें, भागने में सफल रहें।
वहीं मीडिया से बात करते हुए उत्पाद दरोगा जितेंद्र सिंह ने बताया कि महज तीन दिन पहले अवैध शराब निर्माण का कार्य वहां शुरू हुआ था और वरीय अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज उत्पाद विभाग एवं स्थानीय टुंडी थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की जिसमें 300 पेटी अवैध विदेशी शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जब्त हुई है एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और दो व्यक्ति जिसमें अर्जुन मंडल और माजिद मियां शामिल है। दोनों पुराने धंधेबाज हैं वे भागने में सफल रहे । फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जाएगी और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।