सारण में खनन कार्य के दौरान विस्फोट, मजदूर गंभीर रूप से घायल
छपरा (सारण): सारण जिले के मढ़ौरा और इसुआपुर के सीमावर्ती नवादा गांव में सोमवार को खनन कार्य के दौरान अचानक हुए डेटोनेटर विस्फोट से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस वक्त घटी जब मजदूर पत्थर तोड़ने के काम में जुटे थे। विस्फोट इतना तेज था कि घायल मजदूर के शरीर के चिथड़े उड़ गए और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ मजदूर, छपरा रेफर
घायल मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी गरीब दास के 30 वर्षीय पुत्र रामबाबू दास के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद, उसे मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ. राजीव रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉ. रंजन के अनुसार, रामबाबू के हाथ और पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं चेहरे और छाती पर भी गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
विस्फोट से इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
विस्फोट की सूचना मिलते ही मढ़ौरा पुलिस और डीएसपी नरेश पासवान घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और घायल मजदूर से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उसकी अर्धमूर्छित स्थिति के कारण पूछताछ संभव नहीं हो सकी।
गवाही में विरोधाभास, एजेंसी ने दी स्पष्ट जानकारी
घटना के बाद एक अन्य मजदूर, सुपौल निवासी रंजन कुमार यादव, जो घायल के साथ अस्पताल पहुंचा था, ने शुरू में पटाखे में विस्फोट की बात कही, जिससे घटना को लेकर संदेह और बढ़ गया। हालांकि, बाद में खनन कार्य से जुड़ी एजेंसी के एक कर्मी ने अस्पताल पहुंचकर पुलिस को स्पष्ट जानकारी दी कि यह डेटोनेटर विस्फोट था जो खनन कार्य के दौरान हुआ।
एजेंसी की पुष्टि के बाद पुलिस को राहत की सांस मिली और मामला अब स्पष्ट रूप से दुर्घटना के रूप में दर्ज किया जा रहा है।
प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर खनन कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। मजदूरों का कहना है कि उन्हें अक्सर बिना उचित सुरक्षा उपकरणों के ही खतरनाक कार्य करने के लिए मजबूर किया जाता है। हादसे ने प्रशासन और ठेकेदारों की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस कर रही है विस्तृत जांच
डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक जानकारी के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। घायल मजदूर की हालत में सुधार के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि विस्फोट के समय सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।