| | | | | | |

धनबाद के DTO के आवास समेत रांची में चल रही आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी की रेड,ईडी का केस मैनेज में करोड़ों की वसूली का मामला

Spread the love

रांची/धनबादःईडी ने एक बार फिर से दबिश दी है.ईडी की रेड अल्हे सुबह से ही धनबाद के डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के आवास समेत रांची में आधा दर्जन ठिकानों पर चल रही है. पूरा मामला ईडी का केस मैनेज में करोड़ों की वसूली से जुडा है.

डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी इससे पूर्व कांके में सीओ के पद पर कार्यरत थे.दरअसल कांके जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए कमलेश के करीबी जमीन कारोबारी संजीव पांडेय ने ईडी को मैनेज करने के नाम पर वकील सुजीत कुमार पर 6 करोड़ रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है. संजीव पांडे ने सुजीत कुमार के खिलाफ दो दिन पूर्व पंडरा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है. अपने आवेदन में संजीव पांडे ने लिखा है कि जो रुपए ईडी को मैनेज करने के नाम पर अधिवक्ता को दिए गए थे, उसमें कांके सीओ जयकुमार राम ने अमन नाम के एक आदमी से तीन करोड़ 40 लाख नगद, एक आईफोन दिया गया था.

वहीं कांके के पूर्व सीओ और वर्तामान धनबाद डीटीओ दिवाकर द्विवेदी ने अपने भाई के माध्यम से एक करोड़ रुपए तथा नामकुम के पूर्व सीओ प्रभात भूषण सिंह ने एक करोड़ रुपए दिए थे. इसके बावजूद ईडी की चार्जशीट में सभी का नाम आ गया. जब पैसे अधिवक्ता से वापस मांगे गए तब उसने किस्तों में पैसे देने की बात कही थी, लेकिन बाद में अधिवक्ता के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया गया. रांची पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही थी तब तक इसमें ईडी की एंट्री हो गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *